बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत क्षेत्र मे कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई। अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने लोधीनगर चौराहे पर और कस्बे मे मुख्य बाजार मे जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की। इसके साथ ही गली मोहल्ले में भी दर्जनों स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जिससे कस्बावासियों और राहगीरों को ठंड से निजात मिल सके। चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि कस्बे मे दर्जनों जगह अलाव जल रहे है।।
बरेली से कपिल यादव