बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर मेरी माटी मेरे देश के तहत घर-घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्रित किए। चैयरमैन इमराना बेगम व ईओ शिवलाल राम सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा, माली मे घर घर से घड़े मे मिट्टी एवं चावल एकत्र किए। चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया यह अभियान कस्बे के हर वार्ड मे होना है। हम सभी लोग आजादी के अमृत मोहत्सव कार्यक्रम मे पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और घर घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस मौके पर सभासद जाकिर हुसैन, शरीफ अहमद अन्य सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव