सोनभद्र- नगर पंचायत पिपरी में शौचालय का पैसा लेकर शौचालय न बनवाए जाने की पुष्टि उपजिलाधिकारी दुद्धी द्वारा की गई है। गौरतलब है कि पिपरी निवासी अमित पांडेय ने श्रीमती कल्पना पांडेय पत्नी रमेश कुमार पाण्डेय और राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र तेजप्रताप पाण्डेय द्वारा शौचालय निर्माण हेतु धनराशि प्राप्त कर शौचालय न बनवाए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय (IGRS) से की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी दुद्धी ने जांच कराई और यह पाया कि नगर पंचायत पिपरी से धनराशि प्राप्त कर कल्पना पांडेय और राजेश पांडेय ने शौचालय निर्माण नहीं कराया। जिसकी आख्या उन्होंने जिलाधिकारी सोनभद्र को भेज दिया। कार्यवाही ना होता देख शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन जांच रिपोर्ट प्राप्त कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, और उपजिलाधिकारी से कार्यावाही का अनुरोध किया, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। कार्यवाही प्रतिक्षित है।
रिपोर्ट-सर्वदा नंद तिवारी, सोनभद्र
नगर पंचायत की मिलीभगत से शौचालय निर्माण के लिए राशि पाकर कर लिया गबन
