बरेली। बुधवार को सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व मे पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कुछ पार्षदों ने कहा कि अभियंता और नगर निगम कार्यालय एस्टीमेट बनाने मे व्यस्त रहता है। काम मौके पर नही हो रहे है इसलिए पार्षद आंदोलित हुए है। पार्षद दोपहर एक बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचे। कार्यालय मे मुख्य अभियंता कक्षा के बाहर पार्षदों ने धरना देकर नारेबाजी की। पार्षदों का कहना था कि उनके बार-बार आश्वासन देने के बाद भी सड़क और नाली निर्माण कार्य शुरू नही कराए गए। जनता परेशान हो रही है, इसकी वजह से वे लोग धरना देने पर मजबूर हुए है। धरना देने वालों में वार्ड 30 के अलीम खां, वार्ड 76 क्के मोहम्मद नासिर, वार्ड 70 के मोहम्मद सलमान, वार्ड 62 के अनीस व वार्ड 20 के आरिफ कुरैशी भी शामिल हुए। पार्षदों ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम ने सभी वार्डों मे नाली और सड़कों के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे लेकिन उनके वार्डों मे अभी तक काम शुरू नहीं कराए गए है। अगर सात दिन के भीतर काम शुरू नही किए गए तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। अगर सात दिन के भीतर काम शुरू नहीं किए गए तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। पार्षदों ने बताया कि इससे पहले तीन अगस्त को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसलिए दोबारा नगर निगम कार्यालय में आना पड़ा। पार्षदों की नारेबाजी का शोर शराबा सुनकर नगर निगम के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने धरनास्थल पहुंचे। पार्षदों की समस्याएं सुनी और कहा कि अटके हुए काम कराए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव