बरेली। सोमवार को नगर निगम के एक अधिकारी के कार्यालय मे गुटखा खाकर जाना कर्मचारी को महंगा पड़ गया। अधिकारी ने पहले तो इस गलती की सजा मौके पर ही थप्पड़ जड़ कर दे दी। इसके बाद कर्मचारी पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कर्मचारी को थप्पड़ मारने को लेकर कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल सरकारी दफ्तरों में गुटखा, तंबाकू व पान नही खाकर आने की हिदायत शासन ने दी थी। इन आदेशों का पालन कागजों में ही किया जाता रहा है। कुछ अधिकारी और कर्मी निर्देश को भूल गए। सोमवार को अधिशासी अधिशासी अपने कार्यालय में बैठ विकास कार्यों की फाइल देख रहे थे। इसी बीच एक कर्मचारी अनिल गुटखा खाकर कार्यालय पहुंचे गए। इंजीनियर ने कर्मचारी को रोका और जमकर फटकार लगाई। कर्मचारी का आरोप है कि इंजीनियर ने बिना पूछे थप्पड़ मार दिया। नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर मिशन पाल सिंह का कहना है कि कोई कर्मचारी गलती करता है तो उसको थप्पड़ मारा नही जाता है। इंजीनियर को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इसको लेकर हमने नगरायुक्त से लिखित मे शिकायत की है। कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सार्वजनिक या सरकारी कार्यालय में गुटखा, पान आदि का सेवन न करके जाए।।
बरेली से कपिल यादव