नगर निगम टीम ने नाले के ऊपर बने सिलप तोड़े, भक्तों को आने-जाने मे न हो परेशानी

बरेली। शहर के वार्ड 43 आकाशपुरम में बीसलपुर चौराहे से लेकर जगतपुर चौकी तक की गलियों मे जलभराव की समस्या को लेकर दो दिन पहले स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नाले पर अतिक्रमण हटाने और पशुपतिनाथ रोड पर बने लंबे स्लैब तोड़ने के निर्देश दिए। सोमवार की सुबह 9 बजे अतिक्रमण टीम ने बीसलपुर चौराहे से लेकर नाले तक के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर रोड पर बने स्लैब को भी तोड़ दिया गया ताकि महाशिवरात्रि के दौरान भक्तों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया और जगतपुर नाले की सफाई भी कराई गई। इससे गलियों में जलभराव की समस्या कम हो गई और नाले का पानी भी सुचारू रूप से बहने लगा। नगर निगम के कर्मचारियों ने स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया कि वे भविष्य में नाले पर पक्का निर्माण न कराएं। उन्होंने सुझाव दिया कि फोल्डिंग लोहे का जाल लगवाया जा सकता है ताकि नाले की सफाई आसानी से हो सके। क्षेत्रवासियों ने मांग की कि बीसलपुर चौराहे से लेकर हरुनगला तक नाले पर से सभी अतिक्रमण हटाए जाएं ताकि नाले की पूरी तरह से सफाई हो सके। क्षेत्रीय पार्षद पूनम राठौर के पति चंद्रपाल राठौर ने बताया कि बीसलपुर चौराहे पर 600 एमएम का पाइप लगा है। जिससे लगभग 30 मोहल्लों का पानी निकलता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बॉस कल्वर्ट का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सैटेलाइट से बड़ा बाईपास मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। इस दौरान नगर निगम की टीम, पार्षद पति चंद्रपाल राठौर, पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सादिक अंसारी और अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *