बरेली। बुधवार को शहर मे बीसलपुर चौराहे पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू किया विरोध हो गया। कुछ ठेलो को तोड़े और सामान फेकने को लेकर लोग भड़क गए। अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर आरोप-प्रत्यारोप लगे। फल वाले ठेलों पर जेसीबी चलाई तो लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारी रात मे शराब पीकर ठेले वालों के पास गए और उनसे पैसे मांग रहे थे। उन्हें पैसे न देने पर जेसीबी ले जाकर ठेलों को ध्वस्त कर दिया गया है। ठेले वालों ने बताया कि बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पानी टंकी तक नाले पर ही लोगों ने अपने ठेले लगा रखे है। मंगलवार की रात को नगर निगम के कर्मी शराब के नशे मे आकर पैसे मांगने लगे। जब उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया तो बुधवार को जेसीबी लाकर ठेलों को तोड़ दिया। काफी नुकसान तक किया गया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की शिकायत संबंधित थाने में की है। पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल व चंद्रपाल राठौर ने बताया कि लोगों ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी लोगों को धमका रहे हैं। लोगों ने ये भी शिकायत की है कि टीम के कुछ लोग वसूली कर रहे है। बरिष्ठ अतिक्रमण प्रभारी मयंक यादव का कहना है कि आईजीआरएस के तहत शिकायत आई थी। जिसके तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। टीम से हमने पूछा है, उन पर आरोप गलत लगाए गए है।।
बरेली से कपिल यादव