नगरपालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर में पॉलिथीन के खिलाफ चलाया गया अभियान

शेरकोट/बिजनौर- सोमवार को बाजार बंद के दिन नगरपालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया उन्होंने करीब 20 किलो पोलोथिन व थर्माकोल के गिलास जबकि और 2 लोगों का चालान काट के रकम वसूली पालिका कर्मियों द्वारा चलाए गए अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में पॉलिथीन को दुकानों से हटा दी और अपने गोदामों में खाली कर दूसरी जगह माल शिफ्ट कर दिया उधर नगरपालिका टीम के जाते ही दुकानदारों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया प्लास्टिक के गिलास खुला बेचे जा रहे हैं प्लास्टिक ( डिस्पोजल ) के गिलासों का नगर में जमकर इस्तेमाल हो रहा है अधिशासी अधिकारी धर्म राज ने बताया कि नगर में किसी भी कीमत पर पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा तथा हटकर्मी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी इस अभियान में नगर के थाना अध्यक्ष व कस्बा इंचार्ज की टीम के साथ नगर पालिका कर्मी साहिद शुभम कुमार कुमार मनोज कुमार मोहम्मद ताहिर मोहमद फहीम मोहित कुमार मोहन कुमार मोहम्मद परवेज मुनीर उद्दीन का सहयोग रहा कहीं न कहीं लगता है की बाजार बंद के दिन ही यह अभियान पर जोर दिया गया यह बिन्दु सोचनीय है।
– रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *