बरेली। सोमवार को नकली हार्पिक बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारी मात्रा मे नकली हार्पिक भी बरामद किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने यह कार्रवाई मुंबई से आए रीजनल मैनेजर की शिकायत पर की है। रीजनल मैनेजर ने नकली हार्पिक की लगभग एक हजार से ज्यादा बोतले बरामद की है। आपको बता दे कि थाना बारादरी क्षेत्र के सैलानी मे उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने कई दुकानों पर छापा मारना शुरू कर दिया। इस दौरान पता चला कि टॉयलेट क्लीनर बनाने वाली कंपनी को काफी समय से नकली टॉयलेट क्लीनर को बेचा जा रहा है। सोमवार को रीजनल मैनेजर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मुंबई से बरेली आए और थाना बारादरी पुलिस के साथ मिलकर कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने नकली टॉयलेट क्लीनर को बेचने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1080 नकली हार्पिक की बोतलें बरामद की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम वासिफ रजा बताया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले मे इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि मुंबई से आई टीम के साथ पुलिस ने 1080 नकली टॉयलेट क्लीनर की बोतलों को बरामद किया है। इस नकली टॉयलेट क्लीनर को कौन बनाता था। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव