सादड़ी/पाली-राजस्थान। थाना हाजा पर पदस्थापित कॉन्स्टेबल तेज सिंह मीणा को जरिए खास मुखबिर सूचना मिली कि एक कार के अंदर दो व्यक्ति सवार है जो सादड़ी गांव के ही रहने वाले हैं तथा सादड़ी में नकली नोट को बाजार में चलाने का प्रयास कर रहे हैं जिस पर थाना अधिकारी मूलसिंह उप निरीक्षक तथा कांस्टेबल तेज सिंह व कांस्टेबल अजीत पाल के साथ देसूरी की तरफ से आने वाली रोड पर नाकाबंदी की जिसमें मुखबिर की बताई हुई इतला के अनुसार गाड़ी Alto कार आती हुई दिखाई दी जिस को रोककर उसके अंदर सवार व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उसके अंदर सवार एक व्यक्ति जिसका नाम लतीफ़ शाह s।o छोटू शाह जाति मुसलमान फकीर तथा दूसरा व्यक्ति दिनेश s।o मूलाराम मेघवाल जाति मेघवाल निवासी मेघवालों का बास सादड़ी की तलाशी ली गई तो दिनेश के कब्जे से ₹3000 नकली नोट बरामद हुए तथा ललित लतीफशाह के कब्जे से कुल ₹5000 नकली नोट बरामद हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस प्रकार के नोट यहां पर किसी स्थानीय आदमी से प्राप्त करना तथा बाजार पेट्रोल पंप व शराब के ठेके तथा पानबिडी की दुकान पर उपरोक्त नोटों का प्रचलन व चलन करना बताया जिस पर उपरोक्त दोनों के कब्जे से कुल ₹8000 की राशि जिसमें प्रत्येक सो सो के नोट को जप्त कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य सरगना की तलाश जारी है।
दिनेश लूणिया-राजस्थान की रिपोर्ट