बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा के एक सर्राफ ने नकली जेवरात गिरवी रखने वाले गिरोह को पकड़ने की मांग की है। इसे लेकर एक शिकायती पत्र भी पुलिस को सौपा है। कस्बा देवचरा के सर्राफ गोपाल गुप्ता ने बताया कि देवचरा की सुनारों वाली गली मे उनकी राधा माधव ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। 12 मार्च को उनके गांव का एक युवक आंवला के अपने भतीजी दामाद के साथ आया। रिश्तेदार ने अपने गले से चैन निकाल कर देते हुए कहा कि उसके बच्चे अस्पताल में भर्ती है। उसे 55 हजार रुपये की जरूरत है। गांव का युवक साथ होने के कारण सराफ ने चैन गिरवी रख ली। यही दोनों लोग 28 मार्च को उसकी दुकान पर फिर आए और एक जोड़ी सोने के झाले देकर कहा अस्पताल से बच्चों की छुट्टी कराने के लिए 25 हजार रुपये की जरुरत है। सर्राफ गोपाल ने फिर रुपये दे दिए। इसके बाद वही दोनों लोग एक अप्रैल को नकली जेवरात गिरवी रखने के लिए करगैना के हरि ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे जहां उनके द्वारा गिरवी रखे जाने वाले जेवरों की जांच की गई तो उनके जेवर नकली मिले। इस पर हरि ज्वैलर्स वाले लोगों ने उनके एक साथी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। इस पर गोपाल ने भी अपने पास रखे जेवरात की जांच कराई तो वह नकली पाए गए। गोपाल ने तहरीर देकर दोनों को पकड़ने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव