बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल भारतीय अस्थाई अध्यापक महासंघ की कार्य समिति की बैठक रविवार को शिमला मे हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौहान ने की। बैठक मे भारत के विभिन्न राज्यों मे लगे शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा की। उनके भविष्य को स्थायित्व करने के लिए सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार से मांग की। जिसकी प्रक्रिया सभी प्रदेशों से शुरू की जाएगी।शिमला की बैठक मे प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए अब सभी राज्यों द्वारा मिलकर सरकार के साथ सामंजस्य बैठाकर प्रयास किया जायेगा। जिससे उत्तर प्रदेश एवं भारत के सभी पैरा टीचर्स की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। जिसमें भारत के अनेक प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने बैठक मे प्रतिभाग किया। बैठक मे राजेंद्र शर्मा शास्त्री, शशी भूषन शर्मा, शमशेर सिंह, रमीयुल इस्लाम शेख, अब्दुल हलीम, विनय जैन, प्रदीप गुर्जर, नरेश कुमार, लाला जी नान्द्रे आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव