धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जमकर लगे भारत माता के जयकारे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों मे ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान फतेहगंज पश्चिमी मे नगर पंचायत कार्यालय मे नगर पंचायत अध्यक्षा इमराना बेगम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ईओ व कस्बे के सम्मानित सभासद सहित कार्यालय स्टॉप मौजूद रहे। साधन सहकारी समिति औंध पर अध्यक्ष दिनेश पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान व अन्य कर्मचारी गण सहित गांव के लोग मौजूद रहे। इसके अलावा कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे कमेटी के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक रमन जायसवाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा सरकारी स्कूल फतेहगंज प्रथम व द्वितीय, मनकरी, उनासी, चिटौली, पनबड़िया सहित क्षेत्र के सभी स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलो मे रेड रोजिज पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, राजीव पब्लिक स्कूल, प्रीति पेटल्स किड्स जोन सहित कस्बे के स्कूलों में ध्वजारोहण किया। थाना परिसर मे इंस्पेक्टर ने ध्वजारोहण किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *