Breaking News

धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस महोत्सव

पटना/बिहार- महुआ अनुमणडल में भी बिहार दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और पूरे उत्साह से मनाया गया। बिहार दिवस समारोह के साथ साथ महुआ अनुमणडल का 27वां स्थापना वर्षगाँठ सप्ताह समारोह भी मनाया गया।समारोह की शुरुआत महुआ अनुमणडल पदाधीकारी विनोद कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार रविन्द्र, प्रखंड़ विकास पदाधीकारी प्रभात रंजन, लोजपा प्रदेश महासचिव संजय सिंह, डी एस पी महुआ अनन्त कुमार राय सहित कई गमनमान्य लोगो ने दीप प्रज्वलित कर किया।महुआ अनुमणडल स्थापना सप्ताह के अवसर पर केक भी काटा गया।इस अवसर उपस्थित लोगों पदाधिकारियों ने बिहार स्थापना दिवस पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगो से अवगत कराया।इस अवसर पर भाजपा नगर मंत्री रमन गुप्ता, संजीव जायसवाल उर्फ बबलू चौधरी, नायसो के सुमित सहगल, मुकेश गुप्ता, एस एस वी के इंस्पेक्पटर कुमार रितराज, अंचलाधिकारी इंद्राशन साह, राजेश्वर गुप्ता, विकाश सिंह विक्कि, सतेन्द्र राय, समिति सदस्य मोह्म्मद कमाल, मोह्म्मद हुसैन, लोजपा नेत्री गीता कुशवाहा, संत जोसेफ की सिमा सिंह, ज्ञानज्योती गुरुकुलम के अभय कुमार सिंह, गुरुकुल एकेडमी महुआ के मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर, खेल प्रशिक्षक सुरेश कुमार, अमित कुमार, आदि के साथ अनेको गणमान्य और आमजन उपस्थित थे।विहार दिवस के मौके पर महुआ के विबिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगो को झूमने पर विवश कर दिया।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *