धूमधाम के साथ मनाया गया ज्ञानोदय विद्याश्रम का स्थापना दिवस

विभूतिपुर /समस्तीपुर -विभूतिपूर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर स्थित ज्ञानोदय विद्याश्रम ने आज दूसरा स्थापना दिवस समारोह मनाया।समारोह का उदघाटन सुप्रसिद्ध शिक्षाविद सह ज्योति कलश साहित्यिक संस्थान , समस्तीपुर के अध्यक्ष राजा राम महतो ने किया।अध्यक्षता संस्था के संचालक अक्षय कुमार ने की जबकि संचालन प्राचार्य विपिन बिहारी राय ने किया। श्री महतो ने अपने उदघाटन भाषण में देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व0 राजेंद्र प्रसाद को सादा जीवन,उच्च विचार का प्रतिनिधि महामानव बताया। प्रतिभा,सरलता और सहजता के बेजोड़ संगम थे अजातशत्रु। राष्ट्रनिर्माण जिनके रग रग में था, समाज की अंतिम इकाई को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के पैरोकार जीवन पर्यंत रहे। बच्चे उनके जीवन से शिक्षा लेकर जीवन को उत्कृष्टता से भर सकते हैं।अध्यक्षीय भाषण में श्री कुमार ने संस्था के विगत एक वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा की और आगामी कार्य योजना पेश की। संचालन करते हुए श्री राय ने कहा कि राजेंद्र बाबू ही ऐसे छात्र थे जिसके परीक्षक ने मूल्यांकन पुस्तिका में लिखा “Examinee is better than examiner.” उनके जैसे प्रतिभावान बच्चे राष्ट्र के बहुमूल्य धरोहर होते हैं।उनके जन्म दिवस के अवसर पर संस्था यह घोषणा करती है कि मेधावी बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी। समारोह को अन्य लोगों के अलावा अनिल कुमार सिंह,कैलाश पासवान,नवनीत कुमार,दिवाकर कुमार,महावीर पासवान,अर्जुन राय,राम लगन पासवान,सीता राम पंडित,शिव चंद्र पासवान समेत क्षेत्र के कई गनमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *