हाफिजगंज, बरेली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के मामले मे थाना हाफिजगंज क्षेत्र के भंडसर ग्राम पंचायत के प्रधान एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नन्हें और पंकज राठौर के खिलाफ मंगलवार को हाफिजगंज थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया। एक दिन पूर्व प्रधान के मोबाइल व्हाट्सएप से विवादित पोस्ट वायरल हुई थी। इस पोस्ट मे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके चलते हिंदू संगठनों ने एक्स पर पुलिस अफसरों से शिकायत की। इस मामले मे पुलिस ने जांच की। प्रधान ने किसी के द्वारा मोबाइल हैक करने की बात कही थी। अब पुलिस ने इस मामले में प्रधान समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री को हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक छात्र ने धमकी दी थी। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था। विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है। इस मामले मे कई हिन्दू संगठनों की ओर से पुलिस से शिकायत की गई है।।
बरेली से कपिल यादव