बरेली। सहकारी समिति अलीगंज मझगवां पर विभागीय अनियमितता के कारण वर्ष 2020 – 21 में विभाग के द्वारा सहकारी क्रय केंद्र नहीं खोला जा सका। जिस कारण खरीफ एवं रबी की फसल के अंतर्गत धान एवं गेहूं की खरीद नहीं की गई। जिससे क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। वह अपनी उपज के लिए अन्य सरकारी क्रय केंद्रों की दूर अत्यधिक होने के कारण केंद्रों पर नहीं पहुंचा सके। जिस कारण अलीगंज क्षेत्र के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य जो कि सरकार द्वारा निर्धारित किया गया वह नहीं मिल सका जिसको लेकर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाजोत्थान समिति भारत के द्वारा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बरेली के लिए वर्ष 2020-21 में क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है एवं इस संबंध में पत्र संबंधित अधिकारी के लिए प्रेषित किया गया है इस संबंध में श्री सिंह द्वारा बताया गया कि अभी जल्द ही में सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बरेली मित्र सेन वर्मा से मिलकर मौखिक रूप में वार्ता हुई है उन्होंने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है।।
बरेली से कपिल यादव