पंचायत का वार्ड नंबर 7 और 8 बिनटोली निनवलिया सबसे ज्यादा प्रभावित
बिहार /मझौलिया – मझौलिया प्रखंड स्थित चनायन बांध पंचायत के बिनटोली निनवलिया वार्ड नम्बर 8 और 7 में बारिश ने कहर ढा दिया है । कई लोग घर छोड़ कर उचे और सुरक्षित स्थानो पर जाने पर मजबूर हो गए है । जिनके घरों में बारिश पानी का घुस गया है । उनके लिए मुखिया कंचन शाही द्वारा जनवितरण दुकानदारों से कहकर राशन किराशन मुहैया कराया जा रहा है तथा गुड़ और चिउरा पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने की बात कही गई है । बताते चले कि हरिजन टोली बलिराम पुर में भी लोगो के घरों में पानी घुसा है जिससे ग्रामीणों में कठिनाई है । समाजसेवी मिक्कू शाही प्रतिदिन पीड़ित क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर प्रशासन को सूचित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चना यन बांध से मलूका टोला जाने वाली सड़क विशंभर पुर गांव में तथा मलौनी पुल के दोनों तरफ एवं विशंभर पुर से निल वलिया जाने वाली सड़क पर बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है लेकिन यातायात जारी है। फिर भी राहगीरों को परेशानी हो रही है ।बताते चले कि चनायन बांध पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित किसान है। उनकी 70 फ़ीसदी गन्ने की फसल समाप्ति की ओर है तथा धान की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद होने के कगार पर है क्योंकि धान के बिछड़े पूरी तरह बारिश की पानी से डूब गए हैं। कहीं-कहीं नाम मात्र की रोपनी होती दिख रही है। समाजसेवी अर्जुन शाही उर्फ झुनू शाही, कृष्णा तिवारी वार्ड सदस्य बृज किशोर पासवान , मुखलाल मुखिया आदि ने बताया कि हरिजन टोली बलिराम पुर में पुल को अतिक्रमण कर दिया गया है जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है । बताते चलें कि ग्रामीणों की समस्या को देखने के लिए अब तक ना कोई प्रशासनिक अधिकारी और ना एमपी विधायक ही आये है। जिससे ग्रामीणों में इनके प्रति आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि मेघु पासवान, राजू पासवान, होशीला पासवान, मुकेश नट, राजेश नट, सिंहासन पासवान, जोगिंदर पासवान आदि के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है।
इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सूरज कांत का कहना है कि इसकी जांच करा कर जिला को सूचित किया जाएगा। और आदेशानुसार कदम उठाया जाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट