हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सनेकपुर मे धर्मस्थल मे मांस का टुकड़ा फेंकने के मामले में ग्रामीण की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ गांव की स्थिति जानने पहुंचे। वही एहतियातन गांव मे पीएसी तैनात कर दी गई है। बुधवार को गांव सनेकपुर में अराजकतत्वों ने गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े फेंक दिए। बुधवार की सुबह लोग पूजा करने गए तो मांस के टुकड़े देख हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर सीओ चमन सिंह चावड़ा व प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। सांप्रदायिक दंगे की आशंका से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गुरुवार को ग्रामीण प्रदुमन की तहरीर पर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए सीओ समेत पुलिस के आला अधिकारी गांव की स्थिति पर नजरें गड़ाए हुए है। धर्म स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया है। प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव