बरेली। धनराज बिल्डर्स के डायरेक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन पर मुनाफे का झांसा देकर एक व्यापारी से 5.20 रुपये की ठगने और जमानत के तौर पर बंद हो चुके बैंक अकाउंट के चेक देने के आरोप हैं। जनकपुरी निवासी कपड़ा व्यापारी अंकुर गुप्ता ने धनराज बिल्डर्स के डायरेक्टर भोजीपुरा मे मॉडर्न विलेज दोहना निवासी राकेश शर्मा, उनके बेटे शशांक शर्मा, शिव गंगा आवास बजाज कांप्लेक्स प्रेमनगर निवासी नवीन खत्री, हिंद टाकीज के पास रहने वाले मिलन पोरवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकुर का कहना है कि मौसेरे साले नितिन वैश्य के जरिये आरोपियों से उनका परिचय हुआ। बताया गया कि राकेश बड़े बिल्डर हैं और कई जिलों में सरकारी आवास बना रहे है। उन्हें प्रोजेक्ट में लगाने के लिए रकम की जरूरत है। एक वर्ष के अंदर लाभांश के साथ वह रकम वापस कर देंगे। इस पर आरोपियों ने उनसे साढ़े चार करोड़ रुपये ले लिए और बतौर जमानत बंद हो चुके बैंक खाते के 4.90 करोड़ के चेक दे दिए। निर्धारित तिथि पर उन्होंने चेक बैंक मे लगाने की बात कही तो आरोपी टरकाने लगे। इसके बाद 15 दिसंबर 2017 को सभी आरोपी उनके पास पहुंचे और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के उनके करीब दस करोड़ रुपयों का भुगतान होना है लेकिन इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपयों की आवश्यकता है। इस तरह आरोपियों ने सारी रकम शीघ्र चुकाने की बात करके 15 लाख रुपये फिर ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने अन्य रकम भी ली और अब तक उनके 5.20 करोड़ आरोपियों के पास पहुंच चुके हैं। अब वे उनकी रकम वापस नही कर रहे हैं। 25 अक्तूबर को आरोपियों ने घर पहुंचकर उन्हें धमकाया कि रकम का तकादा किया तो परिवार समेत जान से मरवा दिया जाएगा। इस मामले में उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नही की तो उन्होंने कोर्ट के आदेश पर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस मामले की विस्तृत रूप से जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव