दो साल के बच्चे की किडनी फेल, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल कराया भर्ती, हायर सेंटर रेफर

बरेली। दो साल के बच्चे की हालत गंभीर हुई तो बच्चे को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जांच मे बच्चे की दोनों किडनी मे गंभीर संक्रमण पाया गया। काफी हद तक उसकी दोनों किडनी काम नही कर रही है। उसे हायर सेंटर किया गया है। शहर के जगतपुर गौटिया निवासी मो. आरिफ के दो वर्षीय बेटे मो. आरिफ को उल्टी, दस्त के साथ निमोनिया की समस्या हो गई। परिजनों ने एक झोलाछाप से बच्चे का इलाज कराया मगर उसकी हालत में सुधार नही हुआ। घरवाले बच्चे को निजी अस्पताल भी ले गए लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वहां से डिस्चार्ज कराकर गुरुवार की सुबह बच्चे को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया। यहां बच्चे के खून की जांचें की गई। रिपोर्ट आने पर पता चला कि बच्चे की किडनी मे गंभीर संक्रमण है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि बच्चे की किडनी फेल होने के मामले कम ही सामने आते है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस बेग के अनुसार अगर बच्चे की पेशाब करने की आदतों में बदलाव, बार-बार पेशाब आना, कम होना या उसमें खून आना, हड्डियों में दर्द, फ्रैक्चर और साथ में एनीमिया, मतली, भूख में कमी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *