चंदौली-पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धानापुर में घटित लूट की घटना में साामिल अभियुक्त सुनील यादव व राहुल को रायपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया जबकि मौका देखकर उनका एक साथी फरार हो गया पुलिस ने उनके कब्जे से 21500 रूपया,एक देशी तमंचा व 2 अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई अभियुक्तों ने बताया कि पूर्व में धानापुर पूर्वी लूट की घटनाओं में सम्मिलित रहे वादी मु0अ0सं0 47/18 को बुलाकर पहचान कराई गई तो पीड़ित दीपक राय द्वारा अभियुक्तगण को देखते ही पहचान लिए तथा वादी मुकदमा उपरोक्त ने बताया कि यही लोग 17 अप्रैल को मेरे साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिए थे । पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।
– सुनील विश्राम
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तारः एक 12 बोर कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित 21500 रूपया बरामद
