दो बच्चो का हत्यारा पुलिस मुठभेड में ढेर

बदायूं – उत्तर प्रदेश के बदायूं में मामूली विवाद के चलते सनसीखेज घटना को अंजाम दिया गया. यहां दो भाईयों की बाल काटने वाले उस्तरे से मौत के घाट उतार दिया गया. इस मर्डर का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, वहीं पुलिस एक और आरोपी जावेद की तलाश में जुटी हुई है.इस घटना का चश्मदीद और मृतक का तीसरा भाई बाल-बाल बच गया. यूपी तक से बातचीत में मृतक के भाई पीयूष 9 साल ने कहा कि वह अपने भाई की चीख सुनकर कमरे में गया और वहां देखा कि उसका भाई जमीन पर खुन से लतपत पड़ा हुआ था. मृतक के भाई पीयूष ने कहा, “जब आरोपी ने मुझे वहां देखा तो उसने मेरा मुंह बंद करके मुझे पकड़ लिया, लेकिन उसी समय आरोपी के पैर में कांच का टुकड़ा लग गया और मैं वहां से बचके भाग आया.” पीयूष ने बताया कि उसका छोटा भाई कांच के ग्लास में पानी लेकर रूम में गया था. उसकी हत्या के दौरान वह कांच का ग्लास जमीन पर गिरकर टूट गया. वही कांच का टुकड़ा आरोपी के पैर में चुभ गया और उसके हाथ से पीयूष आजाद हो गया और वहां से भाग गया.पीयूष ने आगे बताया कि इसके बाद वह वहां से भाग कर माता-पिता को बाहर बुलाया. पीयूष के अनुसार साजिद पहली बार उसके घर पर आया था. इस मामले को लेकर बरेली रेंज के आईजी आरके सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड के कुछ घंटों बाद आरोपी साजिद 22 साल को एक एनकाउंटर में मार गिराया गया.आईजी आरके सिंह ने कहा, “हमारी टीम को साजिद बारे में पता चला था और उसका पीछा किया गया. वह शेखूपुर के जंगल में देखा गया था. जब हमारी एसओजी और पुलिस स्टेशन की टीम वहां पहुंची, तो उसने उन पर गोलीबारी की. जवाबी गोलीबारी में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *