शीशगढ़, बरेली। पुलिस की गाड़ी से एक तस्कर भागने लगा जिसे पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया साथ ही उसके पास से दो गोवंश बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में भी पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं। सख्ती के बावजूद भी जोखिम उठाकर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर उनका मांस मोटे दामों पर बेच रहे है। बीती रात लगभग 11 बजे गांव बंजरिया निवासी सोनू सिंह, मनीष व कुछ अन्य ग्रामीणों ने गांव बंजरिया के जंगल से दो गायों के साथ दो पशु तस्कर शकील निवासी ईश्वरपुर थाना खजुरिया, सुरेश निवासी बंजरिया को गायों की तस्करी कर ले जाते रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों तस्करों को बाइक पर बैठाकर चौकी ले जा रही थी कि तभी एक तस्कर शकील पुलिस की बाइक से कूदकर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने दोबारा दौड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीण सोनू सिंह ने बताया कि पशु तस्कर शकील क्षेत्र से पशुओं को खरीदकर सुरेश को दे देता है। उसके बाद सुरेश खरीदे गए पशुओं को पशु तस्करों के अड्डे तक पहुंचाने का काम करता है। जिसके एवज में सुरेश को अच्छा पैसा मिलता है और हिंदू होने की वजह से उस पर कोई शक नहीं होता। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि दो गायों के साथ दो लोगों को पकड़ा है। ग्रामीणों के आरोपों के अनुसार दोनों लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव