दो दिवसीय लोक कल्याण मेला पुवायां की नई तहसील में हुअा आयोजित

पुवायां/शाहजहाँपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय कल्याण मेला तहसील पुवायॉ के प्रांगण में आयोजित किया गया। लोक कल्याण मेले का शुभारम्भ विधायक पुवायॉ चेतराम एवं विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा एवं उपजिलाधिकारी पुवायॉ ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक पुवायॉ ने लोक कल्याण मेले के दौरान गोष्ठी में कहा कि लोक कल्याणकारी मेला तहसील प्रांगण में लगा है यह दो दिन लगातार लगेगा, मेले का उद्देष्य है कि जिन लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती है, इसलिए शासन की संचालित योजनाओं को तहसील में लाकर पात्र व्यक्तियों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही पात्रों को योजनाओं लाभ दिया जा रहा है, जिससे पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कल पूर्ति विभाग बन्द था कुछ लोग कार्यालय गये उन्हें परेशान होकर लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण मेले में पेंशन, स्वच्छता, श्रमिकों का पंजीकरण, षिक्षा, स्वास्थ्य आदि से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्हांने कहा कि लाभ अावश्य लें, विद्युत कनेक्षन फ्री दिये जा रहे हैं। गरीबों को ऊपर उठाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस मेले का लाभ उठाने के लिए विधायक तिलहर ने कहा कि लोक कल्याण मेले में सभी विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं। स्टॉलों के माध्यम से अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, और पात्र व्यक्तियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया जा रहा है। जिससे जिले पर किसी को जाना न पड़े। इसलिए इस मेले को तहसील स्तर पर लगाया गया। 16 अप्रैल 2018 से समस्त ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन मेले का आयोजन किया जायेगा। पात्र व्यक्ति मेले में पहुँचकर अवश्य लाभ उठायें और अपनी समस्याओं को मौके पर निस्तारण करवायें। उक्त अवसर पर मण्डल पार्टी अध्यक्ष दिनेश अवस्थी व पूर्व चेयरमैन सुधीर गुप्ता व राज्यमंत्री कृष्णाराज के प्रतिनिधि अनिल सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर विधायकगण व उपजिलाधिकारी पुवायॉ ने प्रांगण में लगे मेले के विभिन्न विभागों के लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित विभागों के लगे स्टॉलों पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारी से कहा कि जनमानस को अपनी विभाग की जो भी योजनाएं हैं उन योजनाओं को गरीबों को दिलाते हुए लाभान्वित किया जाये। उक्त अवसर पर सूचना विभाग द्वारा ‘‘ एक साल नयी मिसाल’’ नामक पुस्तक एवं पाकेटबुक, फोल्डर आदि वितरित किये गये। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का दो एल0ई0डी0वैन द्वारा सीधा प्रसारण किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार पुवायॉ, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार पुवायां शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *