शाहजहाँपुर अल्हागंज-दो दिन लापता हुए कस्बे के मोहल्ला बगिया निवासी युवक सत्यपाल की लाश शुक्रवार की शाम को थाना पचदेवरा(हरदोई) क्षेत्र में बरामद हो गई है। युवक की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सत्यपाल कश्यप पुत्र कैलाश उम्र लगभग 42 वर्ष नाराज होकर घर से चले गए थे परिजनों के द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं लगा शुक्रवार कि शाम को 6:00 बजे थाना क्षेत्र पचदेवरा के अंतर्गत सेंढा नाले के पास एक लाश बरामद हुई जिसका चेहरा काला पड़ा हुआ था सिर में और छाती पर चोट के निशान थे। उसकी जेब से बरामद डायरी में युवक का नाम सत्यपाल कश्यप लिखा था जिसकी सूचना पाकर युवक के पिता कैलाश तथा पत्नी माधुरी बड़े भाई गुड्डू तथा छोटे भाई पप्पू के साथ नगर पंचायत चेयरमैन राजेश वर्मा मौके पर पहुंच गए और बरामद लाश की शिनाख्त सत्यपाल कश्यप के रूप में हुई मामला थाना बॉर्डर विवाद भी सामने आया अल्लाहगंज तथा थाना पचदेवरा की पुलिस भी मौके पर पहुंची बाद में लाश की बरामदगी थाना पचदेवरा के अंतर्गत तस्दीक की गई इसके बाद वहां की पुलिस ने बरामद लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा