राजस्थान / बाड़मेर- साधारण व्यक्तित्व के धनी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने जीवन में कई दुख सुख झेलने के साथ ही एक मील का पत्थर बाड़मेर जिले में पत्रकारिता करने वाले लोगों के बीच में सघर्ष करते हुए देश के आधा दर्जन से ज्यादा समाचारो के चैनल्स में अपने बाड़मेर जिले की अलग ही पहचान बनाई है।
वर्ष 2004 से भारत और पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले दुर्ग सिंह राजपुरोहित मूल रूप से लंगेरा गांव के निवासी है। भास्कर समूह से ग्रामीण संवाददाता के रूप के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए उन्होंने कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार पत्रों और आधा दर्जन से ज्यादा टीवी चैनल्स में काम किया हैं।
राजपुरोहित ने आजतक ,ए एन आई समाचार एजेन्सी, इंडिया न्यूज , फर्स्ट इंडिया न्यूज , टी वी नाइन भारतवर्ष , न्यूज़ एक्सप्रेस, पंजाब केसरी जैसे प्रतिष्ठित समाचार समूहों में काम करते हुए राजपुरोहित ने पश्चिमी क्षेत्र के कई बड़े युद्धाभ्यास , चार बार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शानदार कवरेज किए हैं। साथ ही पंजाब केसरी समाचार पत्र में सरहदी क्षेत्र और मुद्दों की कवरेज ने राजपुरोहित को अलग पहचान दी हैं।
राजपुरोहित को वर्ष 2017 में चौदहवें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में खोजपरक पत्रकारिता के लिए सीसृजन श्री सम्मान , आर पी एम जर्नलिज्म फाउंडेशन द्वारा श्रीगंगानगर में खोजपरक पत्रकारिता पुरस्कार 2016, पद्मश्री मगराज जैन पत्रकारिता सम्मान समेत दर्जनों पुरुस्कार मिल चुके हैं। वर्ष 2025 में ही बाड़मेर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर राजपुरोहित को पत्रकारिता क्षेत्र में बेबाक खबरों के साथ ही आमजनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने की बेहतरीन कवरेज करने के लिए सार्वजनिक सम्मान प्रदान किया हैं।
पिछले सप्ताह ही इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने बाड़मेर जिलाध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ पत्रकार और जी मीडिया के बाड़मेर प्रभारी दुर्गसिंह राजपुरोहित को मनोनीत किया हैं। स्थानीय जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में बाड़मेर के पत्रकारों ने दुर्गसिंह राजपुरोहित को जिलाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के रूप में दुर्गसिंह राजपुरोहित के नाम की विधिवत घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद वहां मौजूद पत्रकार साथियों ने राजपुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार करते हुए सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सबका मुह मिठा किया।
– राजस्थान से राजूचारण