दो दर्जन ओवरलोड ट्रक पकड़े

कालपी(जालौन) शनिवार को शासन के निर्देश मे कई अफसरों ने जोल्हूपुर मोड़ हाइवे मे दावा बोल कर वालू से ओवरलोड दो दर्जन ट्रको को पकड़ कर चालान कर दिया । प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से वाहन आपरेटरों मे खलबली मच गई है।
प्राप्त खबर के मुताबिक मौरम तथा गिट्टी लादकर ओवरलोड ट्रकों के संचालन का मामला सुर्खियों मे आ गया था। इसी को मद्देनजर रख कर कालपी के उपजिलाधिकारी सतीश चंद, सीओ. सुबोध गौतम, जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, कोतवाल सुधाकर मिश्रा आदि अफसरों की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार अभियान चलाया। जोल्हूपुर मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की। इस दौरान खनन से भरे ओवरलोड दो दर्जन ट्रक टीम के हत्थे चढ़ गये।एआरटीओ ने सभी ओवर लोड गाडियों का मोटर एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ओवरलोड गाड़ियों की जांच निरंतर की जायेगी।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *