आंवला, बरेली। थाना क्षेत्र के गांव रहटुईया की दो किशोरियों के गायब होने के बाद पुलिस महकमें मे हड़कम्प मचा हुआ है। शिकायतकर्ता मंदबुद्वि है और ट्रेनों में भीख मांगती है। किशोरियों के गायब करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रहटुईया की रीना देवी ने शिकायत की कि उसकी दो पुत्रियों को कोटेदार अपनी ससुराल ग्राम प्रहलादपुर थाना मूसाझाग से ले गया और दोनों को बेच दिया। वहां उसके तथा उसकी बेटियों के साथ गैंगरेप और मारपीट की गई। उसे गाड़ी मे ले गए और रास्ते मे उसे जंगल मे गड्ढे मे फेंक दिया। वह मरणासन अवस्था में रहटुईया आयी है। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि रीना बिहार की है और भीख मांगती है, वह 15 साल पहले रहटुईया के नन्हे के साथ आकर रहने लगी। पांच साल पहले नन्हे की मौत हो गई तो फिर से ट्रेनों में भीख मांगने लगी। उस समय उसके पास दो पुत्रियां 16 व 10 बर्ष की बेटी और दो साल को बेटा धर्मेन्द्र था। प्रहलादपुर थाना मूसाझाग बदायूं के वीरेन्द्र की रिश्तेदारी रहटुईया गांव मे हैं, उसकी पत्नी कुसुमा की मौत हो चुकी है और पांच बच्चें हैं। उसने रीना को बतौर पत्नी अपने पास रख लिया और उसके तीनो बच्चे भी उसके अन्य बच्चों के साथ पलने लगे। ढाई साल पहले रीना वापस लौट आई लेकिन बड़ी बेटी वीरेन्द्र के पास रही। जिसकी शादी उसने गांव मुल्लापुर थाना बिनावर के महावीर से कर दी। छह माह उसने बड़ी लड़की को अपने साथ रखा। अब महावीर का कहना है कि वीरेन्द्र अपनी बेटी को वापस ले गया जबकि वीरेन्द्र इंकार कर रहा है। सवाल यह है कि आखिर रीना की बड़ी और छोटी बेटी आखिर कहां है। उन्होनें बताया कि रीना अपने छोटे बेटे धर्मेन्द्र के साथ पांच दिन पहले रहटुईया आई थी। एक युवक उसे लेकर थाने दरोगा के पास भी आया था और शिकायतीपत्र देकर चला गया और बाद में टयूट करा दिया। प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि कोटेदार का इस मामले से कोई लेना देना नही है, दोनों लड़कियों का कोई सुराग नही लगा है इसलिए उन्हे गायब करने में वीरेन्द्र और महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रीना के शरीर पर भी चोटों के भी कोई निशान नही है। पहले भी वर्ष 2018 में उसने बड़ी बेटी से छेड़छाड़ में सतपाल और 2019 में उसे भगा ले जाने में सरताज के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस महिला के साथ शिकायत कराने आए युवक की तलाश में जुटी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव