दो किलोमीटर टूटी सड़क कांवरियों को देंगी जख्म, हो सकता है हादसा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के अंदर 2 किलोमीटर जर्जर सड़क इस बार कांवरियों को जख्म देगी। ऐसे मे जब कांवरियों का रैला गुजरेगा तो हादसा होने की संभावना बनी रहेगी। हरिद्वार से जल भरकर आने वाले हजारों कांवरिये इसी टूटी सड़क से गुजरने को मजबूर होंगे। केंद्रीय मंत्री समेत कई मंत्रियों से शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क का निर्माण नही करा रहा है। श्रावणी मेला को महज सप्ताह भर बचा है और अभी तक टूटी सड़क को दुरुस्त कराने का काम शुरू नही कराया गया। ऐसे मे अगर अभी भी जिला प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो कांवरियों बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पांच वर्ष से टूटी पड़ी सड़क के निर्माण को लेकर अगस्त 2021 मे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर पीडब्लूडी विभाग ने 24 घण्टे में ही सड़क का स्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया था और 15 दिन में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था परंतु दस माह गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नही हो पाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल भी लगातार सड़क निर्माण को शासन प्रशासन मे लिखित शिकायत कर चुके है लेकिन विभाग पर किसी का भी असर नही हुआ। पूरी तरह से उखड़ चुकी सड़क पर कांवरियों को चलना बहुत मुश्किल होगा। साथ ही वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *