बरेली। अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए रविवार की दोपहर बरेली से रवाना किया गया है। वह यहां पर केंद्रीय कारागार मे बंद था। बबलू श्रीवास्तव की सुरक्षा मे एक सीओ और दो इंस्पेक्टर समेत 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। केंद्रीय कारागार में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव सोमवार को प्रयागराज कोर्ट मे पेशी होनी है। उसे वहां के सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और दस करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले मे कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है। इससे पूर्व 11 अक्तूबर को उसे प्रयागराज कोर्ट मे पेश होने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बरेली मे प्रधानमंत्री के चेंजओवर का कार्यक्रम होने के चलते फोर्स नही मिल सकी थी। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से जरिये उसकी पेशी कराने का भी अनुरोध किया गया लेकिन कोर्ट ने इसे मंजूरी नही दी। साथ ही 16 अक्तूबर को उसे कोर्ट मे पेश करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद रविवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉन बबलू श्रीवास्तव को केंद्रीय कारागार से प्रयागराज रवाना कर दिया गया। पांच सितंबर 2015 को शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी पंकज महेन्द्रा का हाईकोर्ट के पास से अपहरण हुआ था। शातिर बदमाश उनको अगवा करने के बाद फतेहपुर लेते गए और उन्हें एक गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर रखा। कारोबारी को छोड़ने के लिए बदमाशों ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फतेहपुर पुलिस की मदद से जिले की पुलिस ने अपहरण का खुलासा करते हुए डॉन बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ अपहरण की साजिश रचने और गैंग के 12 लोगों पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की थी।।
बरेली से कपिल यादव