दो अप्रैल को तीन जिलों मे सीएम योगी करेंगे चुनावी शंखनाद, साधेंगे चुनावी समीकरण

बरेली। भाजपा की सियासी जमीन मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली मंडल के तीन जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तीन जिलों की चार लोकसभा सीटों को साधने के लिए सीएम योगी तीन अलग-अलग जनसभाएं करेंगे। इनके जरिये ही वे इन तीनों जिलों में पार्टी की ओर से चुनावी शंखनाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अप्रैल को सुबह 11 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां से दोपहर करीब एक बजे बदायूं के लिए निकल जाएंगे। बदायूं में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब सवा तीन बजे बरेली पुलिस लाइन पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के चुनावी रथ के सारथी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली मंडल के पीलीभीत, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट को दो अप्रैल को मथेंगे। सीएम योगी का फोकस मुख्य रूप से बुद्धिजीवी वर्ग को साधने पर होगा। इसमें मुख्य रूप से चिकित्सक, इंजीनियर, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अधिवक्ता, विभिन्न विभागों और सेना के सेवानिवृत अधिकारी सम्मिलित किए जा रहे है। बरेली इंटर कॉलेज के मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। वही कार्यक्रम की तैयारियां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने तेज कर दी है। वहां व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद सभी ने वन मंत्री डा. अरुण कुमार के आवास पर पहुंचकर चुनाव संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी बांटी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *