बरेली। जनपद बदायूं मे दो अप्रैल से लापता युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर की है। पुलिस ने दो लड़कों के साथ प्रेमिका को पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर शव को बरेली से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल बदायूं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही युवती के फरार प्रेमी को भी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बदायूं मे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरिफपुर नवादा निवासी 21 वर्षीय शिवांशु गौतम किराने की दुकान चलाता था। बीती दो अप्रैल की शाम को अपने भाई अभिषेक गौतम से यह बोलकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त के घर जा रहा है और अगले दिन आ जाएगा। लेकिन शिवांशु घर नही लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। काफी तलाशने पर भी जब उसका कोई पता नही चला तो पांच अप्रैल को परिजनों ने थाने मे शिवांशु की गुमशुदगी दर्ज कराई। वही पुलिस ने जब शिवांशु का फोन सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल निकाली तो उसमे एक लड़की तनु का नाम सामने आया। जिससे शिवांशु की लगातार बाते हुआ करती थी। जिसके आधार पर पुलिस ने युवती को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने शिवांशु की हत्या होने की बात बताई। जिसके बाद बदायूं पुलिस ने लड़की की निशानदेही पर शनिवार को बरेली शहर के मढ़ीनाथ के सुनसान इलाके से बोरे में बंद शव को बरामद किया है। वही इसकी सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जहां मृतक के भाई ने शिवांशु का ही शव होने की पुष्टि की। इस दौरान मृतक के भाई ने युवती तनु और सनी कश्यप पर हत्या का आरोप लगाया है। भाई का आरोप है कि तनु और सनी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उसका भाई उनके बीच मे आ रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। बरेली के सीओ टू संदीप सिंह ने बताया कि मढ़ीनाथ के जंगल से युवक का शव बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आई है। प्रेमिका और उसके प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया है। बदायूं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव