बरेली। दोस्त के घर से वापस आ रहे बाइक सवार को हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और इसकी जानकारी परिवार को दी। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव टियूलिया निवासी 42 वर्षीय रविंद्र पुत्र हरीश के रिश्तेदार ने बताया कि गांव परधौली मे अपने दोस्त से मिलकर बाइक से घर को वापस आ रहा था। रात करीब डेढ़ बजे के समय परधौली चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने हाइवे पर उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेब मे रखे कागजात की मदद से शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को सूचना दी। जब इसका पता परिवार को चला तो घर मे कोहराम मच गया। मृतक गांव मे ही परचून की दुकान चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी उर्मिला का रो रो बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गया है।।
बरेली से कपिल यादव