यूपी की लोकसभा के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. अंतिम फेज का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ. यहां की 80 सीटों के लिए सात चरण में मतदान हुए. अब सबकी निगाहें दो दिन बाद चार जून को आने वाले परिणाम पर है. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. सभी चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है,लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है. अब एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, “4 जून को नतीजे आएंगे और बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने विजन के साथ और नीतिगत तरीके से काम किया है कि सबका साथ,सबका विकास. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी संविधान को बचाने का काम करती है.” अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी का एग्जिट पोल पीएम मोदी के विजन पर है, 4 जून को रियल पोल आ जाएंगे. इसके साथ ही अपर्णा यादव ने कहा कि हम कोई पप्पू मेकिंग पर नहीं है,देश समझदार है और सभी को पता है कौन क्या है. हम लोग कई बेवकूफ बनाने वाले लोगों में नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण और सविंधान बदलने पर कहा कि यह विपक्ष की निचले स्तर की बात. बीजेपी संविधान की पुरोधा रही है और हमने संविधान की रक्षा की है,हमारी इसे बदलने की कोई मंशा नहीं है. अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी यानी यादव परिवार की छोटी बहू हैं. चुनाव के दौरान अपर्णा काफी चर्चा में थीं. उन्होंने सपा को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए थे. साथ ही आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार भी किया था. उससे पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि वो सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव यानी अपनी देवरानी के खिलाफ मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ.अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि “लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने का मन बना चुके हैं. जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं.