देश के बंटवारे के दर्द को कभी बुलाया नही जा सकता- संतोष सिंह

बरेली। बुधवार को विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस पर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम मे भाजपाइयों ने गोष्ठी का आयोजन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने विभाजन विभीषिका की पीड़ा को बताया। कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी बुलाया नही जा सकता। कुछ नेताओं ने एक कमरे मे बैठकर देश के बंटवारे पर हस्ताक्षर कर दिए। विभाजन लाखों लोगों की जान ले ली। संतोष सिंह ने कहा कि 14 अगस्त भारतीय इतिहास का काला दिवस है। इस दिन भारत के भूगोल, समाज, संस्कृति सभ्यता का बंटवारा हो गया। नफरत और हिंसा ने लाखों लोगों को अपने घर से विस्थापित किया। 1947 में हुआ भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं था। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह दिन भारत के लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। हर भारतीय को इस दिन को याद रखना चाहिए। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया था। भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक एमपी आर्य, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य और महाराज सिंह, पूरन लाल लोधी, गुलशन आनंद, अंकित माहेश्वरी और राकेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *