बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पर अंबरपुर निवासी युवक फैजाल धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। युवती के मना करने पर उसने घर से उठाकर ले जाने के बाद जान से मारने की धमकी दी है। युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि आरोपी मोबाइल फोन रीचार्ज की दुकान चलाता है। उसने किसी तरह से बेटी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। अब वह मैसेज भेजकर बेटी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। बीते दिनों आरोपी ने व्हाट्सएप पर कॉल करके धर्म परिवर्तन करने के बाद उससे शादी करने के लिए कहा। बेटी ने जब इनकार किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और वह उसके फोटो एडिट करने के बाद उन्हें अश्लील बनाकर वायरल कर देगा। वह मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेज रहा है। आरोपी के पिता से शिकायत करने पर उसने भी धमकी दी। इसके बाद वह तहरीर लेकर थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह ने बताया कि फैजाल व उसके पिता आमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले मे कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव