बरेली। जनपद मे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत एक शातिर ने बैंक से 25 लाख रुपये का लोन लिया और किसी अन्य का प्लॉट बैंक के पास बंधक रख दिया। लोन जमा न होने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने प्रेमनगर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य प्रबंधक के मुताबिक मुंशीनगर के डायमंड पैलेस कॉलोनी निवासी आशीष जिंदल ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा राजेन्द्र नगर में फरवरी 2019 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजन के तहत कर्ज के लिए आवेदन किया था। उसने बिहारमान नगला मे 65 वर्गगज का प्लॉट अपना बताते हुए बंधक बनवाया था और बैंक में भी दस्तावेज जमा किए। बैंक ने 25 लाख का लोन पास कर दिया। वर्ष 2019 तक आशीष ने लोन की किश्त जमा की। इसके बाद आशीष का खाता अनियमित हो गया। सरफेसी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए बंधक रखी गई। संपत्ति की जांच की गई तो पता चला कि प्लॉट शकील अहमद के नाम है। लेखपाल से भी जांच कराई गई तो बंधक रखी गई जमीन नहीं मिल सकी। आशीष जिंदल ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन का मूल्यांकन कराकर लोन लिया था। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव