*छेड छाड़ के मामले में हॉस्टल वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
*चेयरमैन सहित पांच लोगों को लिया पुलिस ने हिरासत में
बिहारीगढ़/ सहारनपुर -दून फार्मेसी कॉलेज सुन्दरपुर के हॉस्टल में बीती रात कॉलेज की छात्राओं के साथ हॉस्टल वार्डन ने छेड़छाड़ कर दी मामले की शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
सुबह करीब आठ बजे* छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोपी हॉस्टल वार्डन राकेश चौधरी के बारे में दून कालेज के चेयरमैन प्रवीण चौधरी से भी शिकायत की छात्रों का कहना है कि चेयरमैन ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को रात में सुचना दिए जाने से नाराज़ होकर छात्र छात्राओं के साथ ही अभद्रता करनी शुरू कर दी, इससे छात्र भडक गये और उन्होंने दून कालेज के चेयरमैन सहित प्रबंधन पर कई तरह के संगीन आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने दून कालेज के चेयरमैन प्रवीण चौधरी और उसके पिता इंद्रसिंह सांगवान, वार्डन राकेश चौधरी व दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। कॉलेज की फार्मेसी छात्राओ ने उनके साथ सुरक्षा और शिक्षा में खिलवाड़ करने का आरोप भी कालेज प्रबंधन पर लगाया है, इन्ही छात्राओं ने कॉलेज के एक वृद्ध इंदर सिंह सांगवान पर भी छात्राओ के साथ सही ढंग से वार्ता न कर अभद्रता करने का खुलेआम आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष एमपी सिंह ने दून कॉलेज में जाकर छात छात्राअों को समझाया और कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया, तब कहीं जाकर करीब तीन घंटे बाद छात्र-छात्राएं शांत हुई इसी बीच चेयरमैन प्रवीण चौधरी के दो भतीजों ने मीडिया के सामने पुलिस के साथ भी बदतमीजी करने की कोशिश की और सरेआम कहा कि कालेज प्रबंधन ने क्या गलत किया पुलिस के बार बार समझाने पर भी दोनों युवक अपनी भड़ास निकलते ही चले गए बाद में पुलिस को उन्हें भी हिरासत में लेना पडा।
यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों ने कहा कि दून फार्मेसी कॉलेज में पिछले आठ महीनों से हम यह सब कुछ झेल रहे थे लेकिन आज सब्र का बांध टूट गया, छात्रों की पीड़ा थी कि उनके मां-बाप ने महंगी रकम खर्च कर उन्हें जिस कॉलेज मे पढ़ाई के लिए भेजा है वहां पढ़ाई का कोई इंतजाम ही नहीं, तमाम तरह के संसाधनों के अलावा कालेज में बताई गई फैकल्टी तक नहीं है बच्चों के साथ कॉलेज प्रबंधन छल कपट कर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटा है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर