बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव मे शनिवार रात दुष्कर्म पीड़िता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दो साल पहले दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे दुष्कर्म किया था। जिनमे से तीन जेल मे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने शनिवार की रात अपने ही घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक दो साल पहले गांव का ही दूसरे समुदाय का साजिद उसे बहलाकर ले गया और फिर दुष्कर्म किया। इस मामले मे छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिनमें से साजिद समेत तीन अभी भी जेल मे है। मगर इस घटना के बाद से किशोरी तनाव मे आ गई थी और शनिवार की रात जब वह घर मे अकेली थी तो खुदकुशी कर ली। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही परिवार वालों ने इस घटना को लेकर चुप्पी साध ली है।।
बरेली से कपिल यादव