बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे दुष्कर्म और पॉक्सो के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से उसी गांव के युवक बबलू ने शादी करने का झांसा देकर युवती से यौन शोषण किया। बाद में शादी करने से मुकर गया। युवती ने आरोपी बबलू पर दो जून को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गांव ठिरिया खेतल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही थाना क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 7 के रहने वाले आरोपी हैदर अली ने उसी बार्ड के वाजिद हुसैन के पुत्र फैज के साथ कुकर्म किया। पिता वाजिद की तहरीर पर पुलिस ने चार जुलाई को मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी हैदर अली को कस्बे के मोहल्ला अंसारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव