बरेली-शीशगढ़ कस्बे के मुहल्ला बरेली बस अड्डे पर सड़क किनारे रखा हुआ ट्रान्सफार्मर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। कई बार बाहन टकराने से दुर्घटनाए भी हो चुकी है सब कुछ जानकारी होने के बाद भी विभागीय कर्मचारी खामोश बैठे है। शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हो जिस खुले स्थान पर सड़क किनारे ट्रान्सफार्मर रखा हुआ है बही पर एक पब्लिक स्कूल व एक बैंक की शाखा भी है 250 केवी के इस ट्रान्सफार्मर पर लोड अधिक होने के कारण स्पार्किंग होती रहती है जिससे स्कूल में पड़ने बाले बच्चे भी भयभीत रहते है ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायतें भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हो सकी हर बार केवल अश्वासन ही दिया जाता है इसी के निकट ही हाई टेंसन के जजर्र टार भी लटक रहे है जो बार बार टूटकर गिरते रहते है जिससे भगदड़ भी मचती है। आस पास के दुकानदार भी इन जर्जर तारों से बेहद परेशान है हर समय हादसे का डर बना रहता है। इसके अलावा मुहाले शरीफनागर में भी सड़क किनारे रखा गया ट्रान्सफार्मर दुर्घटना को दावत दी रहा है करीब 3 वर्ष पूर्व इसी ट्रांफार्मेर से चिपककर नूरहसन 35 वर्ष की मौत भी हो चुकी है जिसमे विधुत विभाग के जेई व एसडीओ के खिलाफ मुकद्दमा भी लिखा गया था। फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सबक नही लिया आज भी यही स्थिति है नूर हसन का घर ट्रांसफर के पीछे ही है इस सम्बंध मे जेई से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद निकला।
-मो0 अज़हर ,शीशगढ बरेली