*एसपी ने न्याय का दिया आश्वासन
हमीरपुर |28 सितंबर कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी युवक बलसिंह 12 सितंबर को बाइक से सुमेरपुर की ओर से हमीरपुर की तरफ आ रहा था | तभी दिव्यांश होटल के पास सुमेरपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी | जिससे गिरकर बलसिंह घायल हो गया था | घायल युवक की तहरीर पर सुमेरपुर थाने में घटना की एफ आई आर दर्ज की गई | एफ आई आर की नकल घायल युवक के पिता बुजुर्ग रामशंकर यादव नें थाने जाकर मांगी तो दरोगा देवेंद्र कुमार से मिलने को कहा गया | इसके बाद दुर्घटना में घायल युवक के पिता रामशंकर थाना परिसर में बने देवेंद्र कुमार के कमरे में गया तो देखा कि वह शराब पी रहे हैं | घायल युवक के पिता ने उनसे एफ आई आर की नकल मांगी तो दरोगा ने बुजुर्ग से 5 हज़ार रूपये मांगे | बुजुर्ग ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि दरोगा ने कहा कि महोबा जाना पड़ेगा तभी बस के बारे में पता चलेगा | बल सिंह के पिता राम शंकर ने आज पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर मामले की विवेचना किसी अन्य पुलिस अधिकारी से कराने की मांग की है | बुजुर्ग ने बताया कि एसपी ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है |