मीरगंज, बरेली। दुराचार का आरोपी जेल से बाहर आकर पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच कर रही है। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव की लड़की से रम्पुरा जाटान के युवक ने तीन साल पहले जंगल में दुष्कर्म किया था। पिता ने आरोपी के खिलाफ मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी गत दिनों जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ गया। मुकदमा विचाराधीन है। पीड़िता के पिता का आरोप है आरोपी जेल से बाहर आने के बाद उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनके परिजनों के साथ कभी भी अप्रिय घटना कर सकता है। उनका पूरा परिवार दहशत में है। उसकी धमकियों से परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव