दुबई मे नौकरी दिलाने के नाम पर की 1.65 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

बरेली। दुबई मे नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने युवक से 1.65 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने युवक को तीन महीने का विजिट वीजा देकर दुबई भेज दिया। वहां नौकरी न लगने पर पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी दी। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी निवासी फरदीन खान ने बताया कि उनके पड़ोसी फय्याज का बेटा मुरतजीव सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। फय्याज और उसका दूसरा बेटा मोहसिन सऊदी अरब और दुबई भेजने और नौकरी दिलाने का काम करते है। फय्याज और मोहसिन ने कहा कि वे लोग उसे भी दुबई मे 50 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिला देंगे। इसके लिए 1.50 लाख रुपये देने होंगे। पड़ोसी होने की वजह से भरोसा करते हुए आरोपियों को दो बार मे 1.40 लाख रुपये दे दिए। 24 नवंबर 2022 को आरोपियों ने मुंबई से दुबई का टिकट दिया। फय्याज ने कहा कि उसे मुंबई एयरपोर्ट पर उसका साथी वीजा दे देगा। मुंबई पहुंचने पर फय्याज के साथी ने 90 दिन का वीजा दिया। पूछने पर बताया कि दुबई पहुंचने के बाद मुरतजीव 15 दिन मे दो वर्ष का वीजा दिला देगा। दुबई पहुंचने पर पीड़ित ने मुरतजीव से दो वर्ष का वीजा बनवाने को कहा तो वह गाली गलौज करने लगा और 25 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने परिजनों से बातचीत करके मुरतजीव के खाते में रुपये डलवाए। तब उसे दुबई से चेन्नई का टिकट मिला। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 1.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने फय्याज, मोहिसन व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *