सीतापुर- चौकीदारपुरवा मे बाढ़ के पानी के कारण दीवार कमजोर होकर भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे दोनों बच्चियां दब गई दबने से दोनों मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के विकासखंड रेउसा अंतर्गत भदेवा ग्रामसभा के चौकीदारपुरवा गाँव निवासी फारूक की दो मासूम बच्चियां सोफिया उम्र 6 वर्ष महक उम्र 3 वर्ष आज करीब साढ़े दस बजे गाँव में ही स्थित परचून की दुकान से सामान लेकर वापस आ रही थी तभी रास्ते के किनारे रमजान पुत्र जहूर की कच्ची दीवार जिस पर छप्पर रखा हुआ था। बाढ़ के पानी के कारण कमजोर होकर भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे दोनों बच्चियां दब गई। दबने से दोनों मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष थानगांव फूलचंद सरोज और स्थानीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए हैं ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिस कारण कच्चे मकान कमजोर हो गए हैं।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी