दीपावली व धनतेरस पर गुलजार हुआ बाजार, दुकानों पर दिखी रौनक

बरेली। दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। दुकानों मे खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खरीदारी के कारण बाजार में दिन भर जाम की स्थिति बन रही है। सुबह से ही लोग बाजार पहुंच रहे हैं। दिवाली के लिए कलेंडर, नए कपड़े, रसोई के सामान, बंधनवार, मालाएं, आभूषण, घर के सजावट के सामान, गिफ्ट व बच्चों के लिए मिट्टी का घरौंदा आदि की खूब खरीदारी हो रही है। सर्राफा व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार है। वही इस बार लोगों में इलेक्ट्रॉनिक बाइक व स्कूटी को खरीदने का ज्यादा क्रेज दिख रहा है। बर्तनों की दुकान पर भी इस बार ग्राहक तांबे, पीतल के बर्तन ज्यादा खरीद रहे है। सर्राफ व्यापारी प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अभी दुकान पर ग्राहक कम आ रहे हैं धनतेरस बर दीपावली के दिन सोने व चांदी की ज्वेलरी खरीदने का ज्यादा प्रचलन है। इस बार पिछले साल के मुकाबले दुकानदारी इतनी खास नही है। बर्तन व्यापारी अर्पित गोयल ने बताया बर्तनों की दुकानदारी ठीक-ठाक हो रही है पहले के मुकाबले बर्तनों के दाम में इजाफा हुआ है लेकिन उसके बाद भी ग्राहकों की पसंद तांबे, पीतल व स्टील के बर्तन है। पीलीभीत बाईपास रोड पर इलेक्ट्रॉनिक बाइक स्कूटी शोरूम के ओनर गौरंग अग्रवाल ने बताया पहले के मुकाबले इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाइक बाइक स्कूटी की डिमांड ज्यादा बड़ी है कम कीमत में बढ़िया स्कूटी मिल रही है। दिवाली पर खील और खिलौना से पूजन करने की पुरानी परंपरा है। इस बार बाजार में खीलों की थोक बिक्री 100 रुपये और फुटकर में 120 रुपये किलो हो गई है जबकि खिलौना भी इन्हीं दामों पर बिक रहा है। बताते हैं कि इस बार सभी सामानों पर डीजल व पेट्रोल के बढ़े दामों के कारण ढुलाई महंगी होने का असर भी दिख रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *