बरेली। विकास भवन सभागार मे हुई दिशा बैठक मे पेंशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को सवालों मे घेरा। प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान विधायकों और ब्लॉक प्रमुखों ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं कागजों में दुरुस्त है मगर असलियत में हाल बदहाल है। मुख्यालय पर बैठे कई अफसर मिलना तो दूर उनके फोन तक नही उठाते। किसी को कार्यालय भेजो तो भी टालमटोल कर देते है। सांसद छत्रपाल गंगवार सिंह ने मनरेगा, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, पीएम आवास (ग्रामीण) आदि योजनाओं की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर पर हमलावर हो गए। डीएम से कहा कि विभाग का नाम जितना अच्छा है, इन्होंने लोगों को उतना ही परेशान कर रखा है। लोगों को किसी योजना की जानकारी नही दी जाती, न कैंप लगाए जा रहे हैं। पारिवारिक लाभ योजना के जो आंकड़े बताए गए है वे झूठे है। डीपीआरओ कमल किशोर सामुदायिक शौचालय सहित कई मामले मे निशाने पर रहे। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने डीपीआरओ से कहा, एक गांव का नाम बता दीजिए जहां वर्मी कंपोस्ट बना हो। डीपीआरओ यह जानकारी नहीं दे सके। जल जीवन मिशन ग्रामीण की एक्सईएन ने पाइप लाइन डालने को खोदी गई गलियों को पक्का कराने का आंकड़ा बताया तो उसका जमकर विरोध हुआ। फरीदपुर और नवाबगंज के विधायक के साथ भदपुरा और शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख ने आंकड़ों को फर्जी बताते हुए साक्ष्य दिखाने की मांग की। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने सीबीगंज में नाले पर अतिक्रमण और स्ट्रीट लाइट न होने का मुद्दा उठाया। नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य बिजली विभाग के अफसरों पर जमकर बिफरे। बोले, उनके बार-बार पत्र लिखने और फोन करने के बाद भी एक्सईन अनसुनी कर देते है। सपा सांसद नीरज मौर्य ने बैठक में कहा कि पेंशन, पारिवारिक लाभ और आवास समेत कई योजनाओं पर दलाल हावी हैं। उन्हीं के जरिए सारे काम होते हैं। अफसर भी दलालों से खुश रहते हैं। मझगवां में शिक्षिका से अभद्रता करने वाले हेडमास्टर पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी उसे निलंबित न करने पर भी नाराजगी जताई। एनएचएआई के पीडी प्रशांत दुबे के बैठक में न आने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। डीएम ने उनका स्पष्टीकरण मांगने की बात कही। सभी अफसरों को निर्देश दिया कि अगली बैठक में पूरी कार्ययोजना और आंकड़ों के साथ शामिल हो। बैठक में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, अताउर्रहमान, ब्लॉक प्रमुख रवि गंगवार, भूपेंद्र कुर्मी, योगेश पटेल, दुष्यंत सिंह, सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, डीडीओ दिनेश कुमार, डीसी मनरेगा मो. हसीब अंसारी, पीडी तेजवंत सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव