लखीमपुर खीरी-दिव्यांग परिवार की मासूम के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा बचाने के आरोप में दिव्यांग साथी ट्रस्ट ने खोला मोर्चा।कोतवाली क्षेत्र की एक कोलोनी निवासी दिव्यांग परिवार की पांच वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दुराचार का प्रयास किया था,जिसके बाद शिकायत होने पर कोतवाल ने एफआईआर दर्ज कर ली थी,लेकिन अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी,तो आज दिव्यांग साथी ट्रस्ट की मासिक बैठक में यह मुद्दा जोर शोर से उठा।इसके बाद जिलाध्यक्ष शराफत महलूद ने आरोपी को बचाने का आरोप लगाकर ,एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।गिरफ्तार न होने पर संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा।
लखीमपुर खीरीअनुराग पटेल की रिपोर्ट