वाराणसी। क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश नायक के नेतृत्व में टाउन हॉल मैदान से यातायात जागरूकता अभियान रैली निकाला गया। जिसमें दिव्यांग बंधुओं के साथ शहर के जागरूक नागरिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को सचेत करना है जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब के नशे में बिना हेलमेट लगाए और हेडफोन का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं ।ज्यादातर मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसी को दर्शाने के लिए शव यात्रा भी निकाली गई। यह रैली टाउन हॉल से चौक, गोदौलिया होते हुए बेनियाबाग के राज नारायण पार्क में समाप्त हुई। इस रैली में क्षेत्राधिकारी यातायात के अलावा चंदन मोर्य, शुभम कुमार सेठ,रवि पटेल, अंकित चौरसिया के साथ सैकड़ों की संख्या में नागरिक शामिल रहे।
रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी